H

MP Election: BJP प्रत्याशी का प्रचार कर रहे शोले के गब्बर, सांबा और कालिया

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 November 2023 01:15 PM


मध्य प्रदेश में 2 नवंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। इसके बाद 17 नवंबर को चुनाव होना है।

banner
MP Election: एमपी विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। से में सभी पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुटे गए हैं। वहीं कुछ विधानसभाओं में अपराधी लोग अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार-प्रसार करने लगे हैं। वह यह जरूर बता रहे हैं कि, इस बार आलोट विधानसभा क्षेत्र में जनता का मन चिंतामण है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 2 नवंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। इसके बाद 17 नवंबर को चुनाव होना है। बीजेपी लोगों को खुश करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। जनता से पूरा बहुमत मिले इसके लिए आए दिन जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।

चुनाव प्रचार में उतरे शोले के गब्बर, सांबा, कालिया

दरअसल, आलोट विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों एक रील खूब वायरल हो रही है। जिसमें शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह, सांबा और कालिया के साथ ही अन्य डाकू एक पहाड़ी पर नजर आ रहे हैं। इस रील में डाकू गब्बर सिंह, सांबा से पूछता है कि, सांबा इस बार आलोट विधानसभा का मन क्या है। जिस पर सांबा तो कोई जवाब नहीं देता इसके पहले ही कालिया कहता है कि, आलोट का मन चिंतामण...साम्भा भी इसी बात को दोहराता है और आलोट का मन चिंतामण कहता है।

तेजी से वायरल हो रही रील

इसके बाद गब्बरसिंह भी इस बार आलोट में गब्बर का मन चिंतामण कहता है। वहीं तेजी से वायरल हो रही इस रील को लोग हंसी मजाक के रूप में पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि, नामांकन दर्ज होने के बाद अभी प्रत्याशी सभी मतदाताओं तक जनसंपर्क के रूप में तो नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन यह लोग वॉइस कॉलिंग, एसएमएस और रील के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिससे कि, विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह पता चल जाए कि, इस बार पार्टी ने किसे चुनावी मैदान में उतारा है।