H

Rajasthan News: जिस काम में फेल हो गए थे गहलोत, उसे पूरा करने निकले भजनलाल, तेलंगाना में कही ये बड़ी बात

By: payal trivedi | Created At: 07 May 2024 06:09 AM


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों देश के उन राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी रहते हैं।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan News) इन दिनों देश के उन राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी रहते हैं। इस कड़ी में सीएम पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली जैसे राज्यों में दौरे के बाद अब तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सीएम अपने भाषण में मोदी की रीति नीति और उनके विकसित भारत के सपने के साथ राजस्थान सरकार के कामकाज पर भी बड़ा फोकस करते हैं। सीएम की कोशिश रहती है कि राजस्थानियों को उनकी मिट्टी से फिर से जोड़ा जाए। यही वजह है कि उन्होंने सभी प्रवासी राजस्थानियों को फिर से राजस्थान आकर उद्योग प्रारंभ करने का आह्वान किया है।

'सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा मिलेगी'

तेलंगाना के सिकंदराबाद में मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी प्रवासी राजस्थानी वापस अपने राज्य उद्योग प्रारंभ करना चाहे तो उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सीएम ने यहां तक कहा कि आपको सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि लालफीताशाही से बचा जा सके। एक्स पर सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'राजस्थानी प्रवासी भाई-बंधुओं ने दिन रात मेहनत करके दूसरे राज्यों में जो स्थान बनाया है उसको देखकर मन प्रफुल्लित होता है। आप राजस्थान आकर कोई भी उद्योग प्रारंभ करें। आपको वहां किसी कार्य को प्रारंभ करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। आपको "सिंगल विंडो सिस्टम" की सुविधा प्राप्त होगी।'

गहलोत सरकार को नहीं मिली थी कामयाबी

गौरतलब है कि पिछली गहलोत सरकार (Rajasthan News) में भी इस संबंध में कई कोशिशें की गईं, लेकिन वो साकार नहीं हो पाई। गहलोत सरकार ने जयपुर में प्रवासी समिट भी करवाई, लेकिन अधिकांश MoU सिरे नहीं चढ़ पाए। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल एक बार फिर से कोशिश कर रहे हैं, ताकि राजस्थान के उन बड़े उद्योगपतियों, जो देश के अन्य राज्यों में काम करते हैं, उन्हें वापस राजस्थान से जोड़ा जा सके। जिससे ना केवल उनका जुड़ाव अपनी धरती से हो, बल्कि राजस्थान की आर्थिक व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में भी ये कदम कारगर साबित हो।