PCC चीफ कमलनाथ ने बहनों से बंधवाई राखी, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम ने कसा तंज, कहा - राखी तो पिछले साल भी आई थी, लेकिन...
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 31 August 2023 01:42 PM
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के ऐलान पर कहा कि, जब वो देंगे तब बात करेंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज यानी की गुरुवार को राजधानी भोपाल स्थित अपने निवास पर बहनों से राखी बंधवाई। भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं कमलनाथ के बंगले पहुंची। इस दौरान पीसीसी चीफ ने भारतीय जनता पार्टी के 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के ऐलान पर कहा कि, जब वो देंगे तब बात करेंगे।
मैं प्रदेश की बहनों को वचन देता हूं, उनकी सुरक्षा का - कमलनाथ
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कहा कि, हमारी प्राथमिकता रहेगी की बहनों की हम रक्षा करें। कमलनाथ ने आगे कहा कि, मैं प्रदेश की पूरी बहनों को वचन देता हूं उनकी सुरक्षा का, उनकी मजबूती का।
कमलनाथ पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
कमलनाथ के निवास पर राखी के आयोजन को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, राखी तो पिछले साल भी आई थी। मैं पहले से कह रहा हूं ये चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस तरीके के आडंबर हो रहे हैं। गृहमंत्री ने आगे कहा कि, पहली बार हो या लगातार हो अच्छी बात है, भारतीय संस्कृति से जुड़ी अच्छे दिन की हम कल्पना करते हैं।