H

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के चार जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 8 मई से फिर बदलेगा मौसम

By: payal trivedi | Created At: 04 May 2024 06:16 AM


राजस्थान में आज उदयपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाए हैं। लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में आज उदयपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के जिलों (Rajasthan Weather Update) में बादल छाए हैं। लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है। आज शाम तक आसमान साफ हो जाएगा। अगले तीन-चार दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 7 मई तक राजस्थान में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। यहां हीटवेव चल सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 5 मई से राज्य में तापमान बढ़ने लगेगा। गर्मी तेज होने लगेगी। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में 7 मई को हीटवेव चल सकती है। हालांकि गर्मी का ये प्रभाव 8 मई से वापस कम होने लगेगा।

8 मई से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान के जिलों में 8 मई से मौसम फिर से बदलने की संभावना है। एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके असर से राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी चलने के साथ बादल छाने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

इस जिले में रही सबसे ज्यादा गर्मी

शुक्रवार को राजस्थान के कई शहरों में बादल छाए (Rajasthan Weather Update) तो कई शहरों में तेज धूप रही। इसके बावजूद शहरों के तापमान में इजाफा हुआ। अजमेर, जैसलमेर, करौली, धौलपुर, कोटा और अलवर में कल दिन का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। कल सबसे ज्यादा गर्मी जैसलमेर जिले में रही, जहां का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में एक दिन पहले यानी गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था।

8 शहरों में तापमान 40 पर पहुंचा

राजस्थान में कल जैसलमेर के अलावा 7 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। कोटा में 41, डूंगरपुर में 40.9, सिरोही में 40, करौली में 40.3, बाड़मेर में 41.2, जोधपुर में 40.1, बीकानेर में 40 और जालोर में दिन का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा फलोदी में 39.8, फतेहपुर में 39.4, बारां में 39.8, धौलपुर में 39.9, उदयपुर-अलवर में 39.2 और भीलवाड़ा में तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके चलते इन शहरों में भी गर्मी तेज रही।