H

CG NEWS : नामांकन दाखिल करने वाले भागीरथी मांझी ने नाम लिया वापस, भागीरथी मांझी ने कहा- मेरी निष्ठा हमेशा भाजपा के साथ है.....

By: Shivani Hasti | Created At: 01 November 2023 05:19 PM


banner
CG NEWS : गरियाबंद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, पार्टियां छत्तीसगढ़ दौरा भी जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, भाजपा से बागी होकर ‘आप’ पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल करने वाले भागीरथी मांझी ने नाम वापसी के पहले ही दिन अपना नाम वापस ले लिया। वहीं मांझी ने कहा कि,मैने बहकावे में आकर आप को ज्वाइन किया था, मेरी निष्ठा हमेशा भाजपा के साथ है। बता दें कि, बिंद्रा नवागढ़ के सियासत में अब फिर से नया मोड़ आ गया। भागीरथी मांझी आज सुबह निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नाम वापस ले लिया। रिटर्निंग अफसर अर्पिता पाठक ने इसकी पुष्टि भी किया है। भागीरथी मांझी के इस घटनाक्रम से जहां आप पार्टी में हड़कंप मच गया है।

भागीरथी मांझी ने कही यह बात

नामांकन वापस लेने के बाद भागीरथी मांझी बयान जारी किया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि, "वे किसी पार्टी के पास टिकट मांगने नहीं गए थे। भाजपा में टिकट के दावेदार था, नहीं मिलने का दु ख था। इसी बीच पार्टी ने संपर्क कर टिकट थमा दिया, मुझे सोचने-समझने का समय भी नहीं दिया गया। मैं भाजपा का सिपाही हूं, मेरी निष्ठा पार्टी से जुड़ी है।" जानकारी के लिए बता दें कि, भागीरथी मांझी के नाम वापसी के बाद अब आप पार्टी चुनावी मैदान से बाहर हो गई है। इस सियासी घटना ने आप के नेतृत्व को हिला कर रख दिया है। आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर ने कहा, अब तक मुझे इसकी जानकारी नहीं है, सुन रहा हूं। टिकट पार्टी से जुड़े लोगों को देने की मैने सिफारिश की थी।

Read More: CG NEWS : सुकमा में नक्सलियों का आतंक, IED बम ब्लास्ट में एक जवान घायल....