मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के वास्ते अब तक कुल 667 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रही। 26 अक्टूबर को 377 अभ्यर्थियों द्वारा 458 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। गुरूवार तक कुल 667 अभ्यर्थियों द्वारा 785 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं।
30 अक्टूबर तक नामांकन लिए जाएंगे
बता दें कि 30 अक्टूबर तक रोज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। 31 अक्टूबर को इनकी जांच होगी। इस तरह नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब यूं तो 5 दिन बाकी हैं, लेकिन इनमें से 2 दिन शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सिर्फ 3 दिन ही मिलेंगे। बता दें, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 21 अक्टूबर से ही नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू कर दी थी।
Read More: टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने भरे दो नामांकन, शक्ति प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल