H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मंत्रियो की मास्टर क्लास, गुड गवर्नेंस की कैसी होगी पाठशाला..

By: Shivani Hasti | Created At: 30 May 2024 09:34 AM


bannerAds Img
CG NEWS :छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार गुड गवर्नेंस की दिशा में कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को अच्छा शासन चलाने के लिए गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.. ताकि मंत्री समय रहते सही निर्णय लेकर लोगों को हो रही समस्या को दूर कर सकें.. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम कल्याणी 31 मई और एक जून को होने वाली है। इस दौरान सरकार के अधिकांश मंत्रियों को ट्रेनिग में उपस्थित होना है। बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की केबिनेट में बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप अनुभवी मंत्री हैंइनके अलावा टंक राम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, श्याम बिहारी जायसवाल और लखनलाल देवांगन नए मंत्री बनाए गए है.. ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मंत्रियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है। एजुकेशन और हेल्थ में गवर्नेंस में जैसे कि अभी नाम आ रहा है नीति आयोग के सीईओ रह चुके अमिताभ खान साहब का जिन्होंने नीति आयोग में भी बहुत अच्छा काम किया इसके अलावा उन्होंने केरल में गॉड्स ओन कंट्री के रूप में टूरिज्म को प्रमोट करने का बहुत बड़ा काम सुब्रमण्यम स्वामी का भी नाम आ रहा है जो कि जम्मू कश्मीर का बहुत एक्सपीरियंस है। वहीं डॉ. विनय सहस्रबुद्धे का भी शायद नाम आ रहा है वह भी व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण के लिए ख्याति जो प्रबोधिनी संस्थान, पुणे के संस्थापक हैं और उसको आगे ले जाने वाले लोगों में एक महत्वपूर्ण नाम है सभी मंत्रीगणों को गवर्नमेंट में एक बेहतर एक्स्पोज़र मिले इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करना..प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों का आतंक

वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले में पलटवार करते हुए कहा है कि 5 महीने में ही शायद सरकार के सुशासन की पोल खुल गई है। छत्तीसगढ़ के मंत्री और भाजपा नेताओं का एक ही काम रहा है कि कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करना..प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों का आतंक दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के गुड गवर्नेंस की मास्टर क्लास लगेगी और इसमें सभी मंत्रीगणों समेत प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे..दरहसल साय कैबिनेट की बेहतर एक्सपोजर मिल सके इसलिए मंत्रियों की ट्रेनिंग हो रही है..लेकिन जैसे छत्तीसगढ़ में हर मुद्दे पर सियासत शुरू होती है वैसे इस मामले में भी सियासी पारा गरमा गया है..हालांकि अब देखने वाली बात होगी की आखिर मंत्रियों को मिली हुई ट्रेनिंग छत्तीसगढ़वासियों के कितने काम आती है।