H

IND Vs IRE: रोहित की सेना ने आयरलैंड को रौंदा...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 June 2024 04:28 AM


रोहित शर्मा के नेतृत्व में T20 World Cup 2024 का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है।

bannerAds Img
T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा के नेतृत्व में T20 World Cup 2024 का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा मैच में जीत हासिल कर ली।

भारतीय टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप ए की अंकतालिका में भी नंबर वन पर पहुंच गया है। रोहित शर्मा की सेना ने 8 विकेट शेष रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि, कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिसे टीम में लेने पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन उन खिलाड़ियों ने भी साबित कर दिया कि उन्हें टीम में लेकर सेलेक्टर ने कोई गलती नहीं की है।

गेंदबाजों का रहा दबदबा

रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, यह चर्चा तो पहले से ही थी कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है, अब भारत के मैच में यह देखने को भी मिल गया। आयरलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 4 ओवर शेष रहते ही 96 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत के गेंदबाजों ने ऐसा जलवा दिखाया कि आयरलैंड की पूरी टीम धराशायी कर दिया। ऐसे में भारत को मुकाबला जीतने के लिए 97 रन बनाने की जरूरत थी।

रोहित-ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का बल्ला भले ही खामोश रहा, लेकिन रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मुकाबले में हिटमैन शर्मा के बल्ले से 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। वहीं ऋषभ पंत इस मुकाबले में नाबाद रहे।