H

ED दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव, कल लालू यादव से हुई थी 10 घंटे पूछताछ

By: Sanjay Purohit | Created At: 30 January 2024 08:39 AM


तेजस्वी यादव को पटना स्थित ईडी कार्यालय ने तलब किया गया है। कल लालू यादव से पूछताछ हुई थी।

bannerAds Img
जॉब फॉर लैंड मामले में लालू यादव का परिवार घिरता जा रहा है। एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, वहीं आज तेजस्वी यादव को पटना स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया। करीब 11.30 बजे तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। लालू यादव पर आरोप है कि उनके रेल मंत्री रहते रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से उनकी जमीन अपने नाम करवाई गई थी।

राबड़ी देवी की गौशाला में काम करने वाले के नाम ली गई जमीन

इससे पहले ईडी ने राबड़ी देवी को लेकर बड़ा दावा किया। जांच एजेंसी ने बताया कि किस तरह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी की गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के एक अभ्यर्थी से संपत्ति हासिल की थी और बाद में उसे लालू की पुत्री हेमा यादव को स्थानांतरित कर दिया था। ईडी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें कुछ अन्य लोगों के साथ लालू के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी एवं उनकी पुत्रियों मीसा भारती व हेमा यादव को आरोपी बनाया गया था।