बिजली लाइनों के रखरखाव के चलते आज फिर एमपी की राजधानी भोपाल में 26 से ज्यादा इलाकों और कॉलोनियों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।
भोपाल: बिजली लाइनों के रखरखाव के चलते आज फिर एमपी की राजधानी भोपाल में 26 से ज्यादा इलाकों और कॉलोनियों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बता दें कि, यहां अलग-अलग समय पर बिजली की कटौती होगी। दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करेगी मेंटेनेंस का काम करेंगी। आपको बता दें कि, गुरुवार को भी राजधानी में कई इलाकों में 6 घंटे बिजली गुल रही थी।
सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 तक
सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 तक इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी। बाग, जनता क्वार्टर्स, रतन कॉलोनी, मोतीलाल नगर, रोहित नगर, कंफर्ट होम, ज्योति नगर, दानिश नगर, दानिश हिल्स व्यू 3, 5, 6, न्यू मार्केट, वेस्टर्न एवेन्यू और आसपास के इलाकों में रहेगी बिजली कटौती ।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी। भारत भवन, श्यामला फिल्टर पंप, दूरदर्शन कॉलोनी, दानिश हिल्स 4, कन्हा कुंज, आर्शीवाद कॉलोनी, फाइन कैंपस और आसपास के इलाकों में रहेगी बिजली कटौती।
दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी। अमलतास कॉलोनी और आसपास के इलाकों में 2 घंटे रहेगी बिजली कटौती