H

पीएम मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम आज, एग्जाम सीजन से पहले स्टूडेंट्स को देंगे टिप्स

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 January 2024 04:43 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा करेंगे। बताया गया हैं कि इस साल होने जा रहे इस चर्चा के लिए 2024’ के लिए 2.26 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आईटीपीओ के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा करेंगे। बताया गया हैं कि इस साल होने जा रहे इस चर्चा के लिए 2024’ के लिए 2.26 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आईटीपीओ के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘परीक्षा पे चर्चा’

छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में देशभर से करीब तीन हजार लोग प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करेंगे। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया है।