H

MP ELECTION 2023: कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आकाश विजयवर्गीय को बताया बोल बच्चन...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 October 2023 09:41 AM


संजय शुक्ला का कहना है कि, जिस तरह से उनके पिता हमारे विधानसभा में मेहमान बनकर आए हैं और हेलीकॉप्टर की बात करते हैं।

banner
MP ELECTION 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख पास आते ही बीजेपी नेताओं का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। इसी जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपा नेता आकाश विजयवर्गीय अपने पिता कैलाश विजयवर्गीय के काम गिना रहे थे। लेकिन उन्होंने इस दौरान 3 महीने पहले हुए भूमि पूजन प्रोजेक्ट की 30 करोड़ रूपए कीमत 400 करोड़ रूपए बता दी। उनके इस बयान पर विधायक संजय शुक्ला ने चुटकी लेते हुए आकाश विजयवर्गीय को बोल बच्चन बताया है।

चुनाव आते ही प्रोजेक्ट की कीमत बढ़ाई गई

आपको बता दें कि, इंदौर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है। जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी उपलब्धियां बताने में पीछे नहीं है रहे हैं। तो कहीं उपलब्धियां इतनी बड़ी बताई जा रही हैं कि, जिस प्रोजेक्ट की कीमत 3 महीने पहले 30 करोड़ थी, चुनाव की तारीख नजदीक आते ही उसकी कीमत 400 करोड रुपए हो गई।

कांग्रेस नेता ने आकाश को बताया बोल बच्चन

बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी संजय शुक्ला ने बोल बच्चन बताया है। संजय शुक्ला का कहना है कि, जिस तरह से उनके पिता हमारे विधानसभा में मेहमान बनकर आए हैं और हेलीकॉप्टर की बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जिनके कदम जमीन पर नहीं रहते, उनके ही पुत्र बोल बच्चन अब जनता को गुमराह कर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

संजय शुक्ला का आरोप

आपको बता दें कि, भूमि पूजन के दौरान इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की लागत 30 करोड रुपए थी जिसका कायाकल्प कर बिल्डिंग बनाकर तैयार करवाना है। उस भूमिपूजन कार्यक्रम में संजय शुक्ला भी मौजूद थे। संजय शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जैसे ही चुनाव की तारीख नजदीक आई 3 महीने में ही इसकी लागत 30 करोड़ हो गई।