H

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बोलीं - अगर उनकी पार्टी CPM को उखाड़कर फेंक सकती है तो बीजेपी उनके आगे कुछ नहीं है

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 28 May 2024 10:16 AM


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बोलीं - अगर उन्हें ( पीएम मोदी ) भगवान ने भेजा है, तो उनके लिए मंदिर में रहना बेहतर है।

bannerAds Img
इस समय में देश चुनावी माहौल चल रहा हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। TMC प्रमुख ने कहा कि, अगर उनकी पार्टी CPM को उखाड़कर फेंक सकती है तो बीजेपी उनके आगे कुछ नहीं है।

BJP-TMC में घमासान

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इस बयान के बाद एक बार फिर TMC और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है। दोनों की दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

मोदी के लिए मंदिर में रहना बेहतर

सीएम ममता बनर्जी ने चुनावों में छठे चरण की वोटिंग से पहले कलकत्ता हाई कोर्ट की तरफ से साल 2010 के बाद जारी किए गए सभी OBC सर्टिफिकेट को खारिज किए जाने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर पीएम मोदी की एनर्जी बायोलॉजिकल नहीं है तो फिर उन्हें मंदिर में ही रहना चाहिए। अगर उन्हें भगवान ने भेजा है, तो उनके लिए मंदिर में रहना बेहतर है।