H

उत्तर प्रदेश में कैसे जीता इंडी गठबंधन, ये मुद्दे बने है मुख्य कारण...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 June 2024 05:58 AM


उत्तर प्रदेश में हाई प्रोफाइल सीटों पर अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की नेत्री स्मृती इरानी को हराया है, रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी की जीत हुई है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज आ चुके है और इस परिणाम से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है , क्योकि बीजेपी ने यूपी में 80 सीटें जीतने का दावा किया था,लेकिन महज 32 सीटों पर ही सिमट गई , वहीं इंडी गठबंधन की यूपी में 44 सीटें आई है, अब सवाल ये उठ रहा है कि, आखिर इंडी अलायंस का कौन सा एजेंडा काम किया । ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है ।

यूपी में इन मुद्दों से जीता इंडी अलायंस

लोगों द्वारा अटकले लगाए जा रहे है कि, इंडी अलायंस का इस बार काफी एजेंडा काम किया है , उनमें से मुख्य मुद्दा आरक्षण , अग्नीवीर योजना , रोजगार , संविधान ये सब काम किया है जिससे इंडी गठबंधन को भारी बढ़त मिली है, हालाकिं इंडी गठबंधन सरकार तो नही बना पाई लेकिन इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया है ।

ये दिग्गज जीते

वहीं उत्तर प्रदेश में हाई प्रोफाइल सीटों पर अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की नेत्री स्मृती इरानी को हराया है, रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी की जीत हुई है, बदायूं से सपा के आदित्य यादव की जीत हुई है, कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीत हुई है, मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव की जीत हुई है, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी की जीत हुई है ।