H

सिवनी में दिन चढ़ने के साथ बढ़ा उत्साह, तीन बजे तक 57.92 प्रतिशत मतदान

By: Ramakant Shukla | Created At: 17 November 2023 10:00 AM


विधानसभा निर्वाचन के लिए शुक्रवार को जिले के 1406 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता गया।जिले में दोपहर तीन बजे तक 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ।लगभग सभी केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने मिली।मुस्लिम मतदाताओं में भी इस बार मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने मिला।मुस्लिम महिला मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया।

bannerAds Img

सिवनी

विधानसभा निर्वाचन के लिए शुक्रवार को जिले के 1406 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता गया।जिले में दोपहर तीन बजे तक 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ।लगभग सभी केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने मिली।मुस्लिम मतदाताओं में भी इस बार मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने मिला।मुस्लिम महिला मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया।

सिवनी में सबसे ज्यादा मतदान

जिले की सिवनी विधानसभा में तीन बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ।यहां तीन बजे तक 62.80 प्रतिशत मतदान हुआ।वहीं लखनादौन विधानसभा में 62.80 प्रतिशत, केवलारी विधानसभा में 55.50 प्रतिशत और बरघाट विधानसभा में 49.39 प्रतिशत मतदान हुआ।ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह से मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया।मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने मतदान किया।शहर के अनेक मतदान केंद्रों में दोपहर के बाद बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे।चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आया।मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

तीन बजे तक मतदान की स्थिति

सिवनी - 62.80 प्रतिशत

केवलारी - 55.50 प्रतिशत

बरघाट - 49.39 प्रतिशत

लखनादौन- 62.80 प्रतिशत

कुल मतदान - 57.92 प्रतिशत