H

बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दी गारंटी, बोले - मोदी अब नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 11:36 AM


राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए, आप देश को बांटने का प्रयास मत करिए।

bannerAds Img
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना के बख्तियार में जनसभा को संबोधित करते हुए गारंटी दी है कि, मोदी इस बार पीएम नहीं बनने वाले हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि, बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता, परमात्मा लेते हैं। मोदी, ED से बचने के लिए ऐसा कह रहे हैं। वायनाड सांसद ने आगे अपने इस संबोधन में कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनते ही ED उनसे अडाणी पर सवाल करना शुरू कर देगी।

मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए

राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए, आप देश को बांटने का प्रयास मत करिए। कांग्रेस नेता ने गारंटी देते हुए आगे कहा कि, नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली है। यह संविधान का चुनाव है। उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी वालों का कहना है कि, हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। इसके अलावा राहुल ने कहा कि, तेजस्वी यादव ने बिहार में आप लोगों को रोजगार दिया। पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, हम वो भी आपको देने का काम करेंगे।

हम अग्निवीर योजना को फाड़कर फेंक देंगे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना के बख्तियार में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर अग्निवीर योजना को लेकर अपना रुख दोहराते हुए कहा कि, सेना ये योजना नहीं चाहती है, सरकार ने जबरदस्ती ये योजना सेना और युवाओं पर थोपी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, हमारी सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को फाड़कर फेंक देंगे।