IND Vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले हिटमैन बोले - 'बदल देंगे इतिहास'
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में अब तक न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
IND Vs NZ : वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मंच सज चुका है। एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित ब्रिगेड के सामने किसी टीम ने चुनौती पेश की है, तो वह न्यूजीलैंड की है। वहीं दोनों टीमों के बीच महामुकाबला आज यानी की बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
हमारा ध्यान हमेशा वर्तमान पर - रोहित शर्मा
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में अब तक न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि, जब हमने अपना पहला विश्व कप (1983) जीता था, तब इस टीम के आधे खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुए थे। फिर जब हमने अपना दूसरा विश्व कप (2011) जीता, तो इनमें से आधे लोगों ने क्रिकेट खेलना भी शुरू नहीं किया था। इसलिए इन खिलाड़ियों को फर्क नहीं पड़ता कि, पहले क्या हुआ है। हिटमैन ने आगे कहा कि, मैं उन्हें इस बारे में बात करते हुए भी नहीं देखता कि हमने पिछला या पहला विश्व कप कैसे जीता। रोहित ने कहा कि, मेरा ध्यान इस बात पर है कि, वे मैच-दर-मैच कैसे बेहतर हो सकते हैं और उन्हें किन चीजों में सुधार करने की जरूरत है। हमारा ध्यान हमेशा वर्तमान पर रहता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की टीम
डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लेथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।