H

Noida News: पुलिस कमिश्नरेट लक्ष्मी सिंह की पहल, सभी थानों में लगाए गए ठंडे प्याऊ

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 June 2024 06:00 AM


एनसीआर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी 28 थानों व 120 पुलिस चौकियों के बाहर पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

bannerAds Img
Noida News: चिलचिलाती गर्मी और पानी की आपूर्ति में कमी के बीच दिल्लीवासी पिछले कुछ दिनों से पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं। दिल्ली जल संकट ने शहर के कई हिस्सों के निवासियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिससे दिल्ली के लोगों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियाँ बाधित हो रही हैं। इसी बीच नोएडा में बढ़ती गर्मी को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की शानदार पहल की है।

जिले के सभी थानों के बाहर लगाए गए प्याऊ

एनसीआर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी 28 थानों व 120 पुलिस चौकियों के बाहर पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद सभी थानों पर ठंडे पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है।

सीधी धूप के संपर्क में न आए

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ थानों में पानी के साथ- साथ मीठे बताशे का भी इंतजाम किया गया है। वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि, वो स्वयं को हीट वेव से बचाएं। सीधी धूप के संपर्क में न आए। अपने शरीर को कपड़े से ढक कर ही बाहर निकलें।