H

सातवें चरण में भी बंगाल में भड़की हिंसा, जयनगर में भीड़ ने VVPAT लूटीं, तालाब में फेंकी

By: Sanjay Purohit | Created At: 01 June 2024 07:25 AM


बताया गया है कि इस घटना के बाद सेक्टर के बाकी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। सेक्टर अधिकारी को नई ईवीएम और पेपर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से फिर हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त ने गुरुवार को ट्वीट किया कि आज सुबह 6.40 बजे जयनगर संसदीय क्षेत्र में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल से कुछ रिजर्व ईवीएम और सेक्टर अधिकारी के पेपरों को भीड़ ने लूट लिया। बंगाल सीईओ की तरफ से ट्वीट में कहा गया कि भीड़ ने दो वीवीपैट मशीनों को तालाब में फेंक दिया। इस मामले में सेक्टर अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के बाद सेक्टर के बाकी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। सेक्टर अधिकारी को नई ईवीएम और पेपर उपलब्ध करा दिए गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्थानीय गुंडों ने पहले यहां चुनाव आयोग की टीम को घुसने से रोका। इसके बाद विवाद भड़का तो कुछ लोगों ने वीवीपैट उठा लीं और इन्हें पास के तालाब में फेंक दिया।