H

पीएम मोदी से मिले शिवराज, लोकसभा चुनाव से पहले मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी !

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 February 2024 04:39 AM


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज की उनसे यह पहली मुलाकात है। कुछ दिन पहले ही शिवराज और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई थी और फिर उन्होंने दक्षिण का दौरा कर सभाएं भी की थीं।

bannerAds Img
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज की उनसे यह पहली मुलाकात है। कुछ दिन पहले ही शिवराज और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई थी और फिर उन्होंने दक्षिण का दौरा कर सभाएं भी की थीं।

विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज की पहली मुलाकात

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव से पहले कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है। इधर, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी भोपाल में शिवराज की सराहना कर चुके हैं। बता दें कि तीन फरवरी को शिवराज के भोपाल स्थित बी 8, 74 बंगले पर पहुंचकर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने उनसे मुलाकात की थी। तीनों नेताओं के बीच लगभग दो घंटे की मुलाकात में विस्तृत चर्चा हुई थी।