CG NEWS : मुख्यमंत्री बघेल से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस लो ने की सौजन्य मुलाकात...
By: Shivani Hasti | Created At: 27 August 2023 01:39 PM
CG NEWS : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में कोलकाता में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस लो ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान निकोलस को राजकीय गमछा, शॉल और राजकीय पशु ’वनभैंसा’ का बेलमेटल से निर्मित प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।