H

5 मई को थम जाएगा एमपी में तीसरे चरण का चुनावी शोर

By: Ramakant Shukla | Created At: 03 May 2024 10:14 AM


दो दिन में यानी 5 मई को शाम 6 बजे से मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा। अंतिम दो दिन के लिए भाजपा और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है।

bannerAds Img
दो दिन में यानी 5 मई को शाम 6 बजे से मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा। अंतिम दो दिन के लिए भाजपा और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है।

चुनाव प्रचार पर 5 मई को शाम 6 बजे से लगेगा प्रतिबंध

भाजपा से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, विष्णुदत्त शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में सभा और रोड शो किए। वहीं,कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित अन्य नेताओं ने मोर्चा संभाला। 7 मई को मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धार और राहुल गांधी एक दिन पहले जोबट और खरगोन में सभा करेंगे। तीसरे चरण में 7 मई को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के अन्य स्टार प्रचारक सभाएं और रोड शो कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस से बड़े नेताओं में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सभाएं हुई हैं।