H

गौतम गंभीर ने किया कमाल : एक ब्लैंक चेक और चैम्पियन बन गया KKR...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 09:04 AM


गौतम गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर रहे और उन्होंने दोनों ही बार LSG को प्लेऑफ में पहुंचाया।

bannerAds Img
IPL 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर 10 साल का सूखा खत्म किया। बता दें कि, KKR तीसरी बार IPL चैम्पियन बना है। इससे पहले टीम दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में चैम्पियन बना था।

गंभीर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को दो बार प्लेऑफ में पहुंचाया

गौतम गंभीर के फ्रेंचाईजी से जाने के बाद KKR का प्रदर्शन मिला जुला रहा। इस दौरान गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर रहे और उन्होंने दोनों ही बार प्लेऑफ में पहुंचाया। वहीं KKR टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान हर हाल में अपने इस तुरुप के इक्के को टीम में वापस लाना चाहते थे और उन्होंने गौतम गंभीर को ब्लैंक चेक ऑफ़र कर दिया। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ कि, गंभीर ने ये चेक स्वीकार किया, या फिर नहीं। लेकिन वे टीम से वापस जुड़ गए।

गंभीर के मेंटर बनते ही KKR अपने पुराने रंग में दिखने लगी

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर के मेंटर बनते ही कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पुराने रंग में दिखने लगी। टीम पूरे सीजन में अंक तालिका के पहले और दूसरे स्थान से नीचे नहीं आई। गौतम गंभीर ने सीजन की शुरुआत में ही KKR के सभी खिलाड़ियों को यह संदेश दे दिया था कि, इस खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है और टीम में सभी खिलाड़ी समान है चाहे वह विदेशी हो या लोकल। इसी के साथ गौती ने यह भी कहा था कि, वह अपनी टीम को 26 मई को फाइनल खेलता हुआ देख रहे हैं।

नरेन ने 15 मैच की 14 पारियों में 488 रन बनाए

IPL 2024 में KKR के खिलाड़ी सुनील नरेन एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी करने लगे और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जमकर रन भी बनाए। जिसके लिए उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। नरेन ने 15 मैच की 14 पारियों में 488 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नरेन ने 14 पारियों में 17 विकेट चटकाए हैं।