H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

छत्तीसगढ़ में पहली बार 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग घर बैठे कर सकेंगे मतदान, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

By: Ramakant Shukla | Created At: 27 August 2023 07:17 AM


छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस की। कहा कि 5 राज्यों में चुनाव में छत्तीसगढ़ मंं यह हमारी पहली विशेष बैठक है। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में में 1.97 करोड़ मतदाता है।

banner
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस की। कहा कि 5 राज्यों में चुनाव में छत्तीसगढ़ मं यह हमारी पहली विशेष बैठक है। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में में 1.97 करोड़ मतदाता है। राजनीति पार्टी और विभागों के साथ बैठक हुई, जिसमें राजनीति दलों की मांग है कि मतदाता पुनरीक्षण 31 अगस्त से आगे बढ़ाई जाएं। नाम जुड़वाने, फार्म-6,7 आदि के लिए 11 सितंबर तक फार्म लिए जा सकेंगे। वहां फाइनल मतदाता सूची 4 अक्टूबर को जारी हो जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों पर तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। संविदा कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से बाहर रखा जाएगा, वहीं तीन वर्ष से जमे अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज की जाएगी। चुनाव आयुक्त ने विशेष संरक्षित जातियों के लिए 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सात राज्यों की सरहदों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सड़क, रेल मार्ग के अलावा हवाई मार्ग यानि विमानों की भी जांच-पड़ताल इस बार की जाएगी। 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 60 हजार युवाओं को इस बार मतदान करने का मौका मिलेगा। निर्वाचन आयोग के हर तिमाही में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत यह सुविधा उन्हें प्राप्त होगी। गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 1.97 करोड़ है, जिसमें 98.5 लाख महिला और 98.2 लाख पुरुष मतदाता है।

80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर बैठे करेंगे मतदान

80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। राज्य गठन के बाद विधानसभा चुनाव में पहली बार यह नियम लागू होंगे। देश के अन्य राज्यों पिछले कुछ चुनावों में यह नियम लागू किया गया है। साथ ही 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता पर भी उन्हें घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें फार्म-20 भरना होगा। भारत चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप की जानकारी दी। जिसके जरिए नकदी, शराब, ड्रग्स आदि के आदान प्रदान की लोकेशन इस एप पर दी जाएगी। जिसके बाद 100 मिनट के भीतर इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा चेक पोस्ट को लेकर भी तैयारी की जा रही है। पहली बार छत्तीसगढ़ में चार्टर्ड विमानों सहित सभी विमानों की जांच होगी। Holiday होने पर भी मतदान के दिन वोट करने पर तनख़्वाह या मजदूरी दर देने का नियम लागू किए जाने जानकारी दी गई।

कैश मूवमेंट-बैंक

कैश मूवमेंट को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार का पैसा बिना डिटेल्स के आगे नहीं बढ़ेंगे। और शाम 5 के बाद मूवमेंट नहीं होंगे। सभी निजी, सरकारी बैंक सभी चेक पोस्ट पर इसका विशेष ध्यान रखेंगे। जहां- जहां कम वोट वाले बूथ है वहां कलेक्टर स्वयं निगरानी करेंगे। घोषणा पत्र में लुभावने वादों पर आयुक्त ने कहा कि जनता को सुविधाएं देने के लिए राजनीतिक दल को रोक नहीं है। लेकिन यह बताना होगा कि जो सुविधाएं दी जाएगी कितने लोगों को मिलेगी। इसके लिए राशि कहां से आएगी।यह पूरी जानकारी निर्वाचन आयोग को बताना होगा