H

एमपी में प्री-मानसूनी बारिश शुरू, 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 June 2024 07:24 AM


मध्यप्रदेश में प्री-मानसून सक्रिय होने के बाद शुक्रवार को भोपाल, विदिशा, रतलाम और इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

bannerAds Img
प्री-मानसून सक्रिय होने के बाद भोपाल, विदिशा, रतलाम और इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। निमाड़ के खरगोन, बड़वानी और विंध्य के अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में भी बूंदाबांदी से राहत मिली। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी किया है।

15 जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के 15 जिलों में शनिवार-रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तेज आंधी के साथ कई इलाकों में झंझावात, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इनमें बुरहानपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, देवास, इंदौर, पांढुर्णा, बालाघाट, बैतूल, रतलाम, हरदा, उज्जैन, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला जिले शामिल हैं। बाकी जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात और तेज आंधी चलेगी।