H

मतगणना केंद्रों में VVIP को नहीं मिलेगी एंट्री, निर्वाचन आयोग ने दिए ये निर्देश

By: Ramakant Shukla | Created At: 21 November 2023 08:18 AM


प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर सफलतापूर्वकत मतदान हो गए हैं। अब इंतजार है ते सिर्फ 3 दिसंबर का। बता दें कि 3 दिसंबर को प्रदेश में हुए मतदान की मतगणना होगी। लेकिन, मतगणना केंद्रों में मंत्री चाहे राज्य के हो या फिर केंद्र के मतगणना केंद्रों में उन्हें जाने की अनुमति नहीं होगी।

banner
प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर सफलतापूर्वकत मतदान हो गए हैं। अब इंतजार है ते सिर्फ 3 दिसंबर का। बता दें कि 3 दिसंबर को प्रदेश में हुए मतदान की मतगणना होगी। लेकिन, मतगणना केंद्रों में मंत्री चाहे राज्य के हो या फिर केंद्र के मतगणना केंद्रों में उन्हें जाने की अनुमति नहीं होगी।

निर्वाचन आयोग ने दिए ये निर्देश

निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार, मतगणना केंद्रों में वीवीआइपी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंत्री चाहे राज्य के हो या फिर केंद्र के मतगणना केंद्रों में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर गणना एजेंट नहीं बन सकेगें। साथ ही शासकीय कर्मचारी भी पार्टियों के एजेंट नहीं बन सकेगें। मंत्रीगण केवल उस स्थिति में ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश पा सकेंगे, जब वे खुद विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हों। वे केवल उसी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र गार्डों को मतगणना केन्द्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।