H

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, आज भी कई जिलों में अलर्ट, जानें कब साफ होगा मौसम?

By: payal trivedi | Created At: 07 February 2024 08:56 AM


पाकिस्तान से राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर तक बनी एक ट्रफ लाइन के कारण आज पूरे प्रदेश में बादल छा गए।

bannerAds Img
Jaipur: पाकिस्तान से राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर (Rajasthan Weather Update) तक बनी एक ट्रफ लाइन के कारण आज पूरे प्रदेश में बादल छा गए। इससे जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर के इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई। वहीं पाली, अजमेर, भीलवाड़ा के एरिया में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस सिस्टम का असर देर शाम तक खत्म हो जाएगा और आसमान वापस साफ हो जाएगा।

इस नए सिस्टम की वजह से हो रही बारिश

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रफ बनने और पश्चिमी जेट विंड लगातार चलने के कारण मंगलवार देर शाम से बादल बनने शुरू हो गए। राज्य में दो दिन पहले हुई बारिश के कारण वातावरण में अब भी नमी मौजूद है। इन सभी परिस्थितियों के कारण मौसम में ये बदलाव आया। इस कारण आज सुबह जैसलमेर, जोधपुर के कुछ एरिया में सुबह 4-5 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इधर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर के एरिया में भी हल्की बारिश हुई। जैसलमेर में 2MM बरसात, जबकि बीकानेर में 0.2MM बारिश हुई। इस जिलों के अलावा गंगानगर के पदमपुर, रायसिंह नगर, अनूपगढ़ के आसपास भी सुबह 7-8 बजे से हल्की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने इस सिस्टम के असर से अजमेर, पाली, भीलवाड़ा के एरिया में भी आज हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

तापमान में हुआ उतार-चढ़ाव

बादलों का असर रहा कि आज प्रदेश के तापमान (Rajasthan Weather Update) में उतार-चढ़ाव रहा। माउंट आबू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, वो आज बढ़कर 10 पर आ गया। अजमेर में आज न्यूनतम तापमान 12.8, चूरू में 8.6, बाड़मेर में 14, जोधपुर में 15.1, कोटा में 13.5 और जयपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

देर शाम तक साफ होगा आसमान

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर आज शाम को खत्म हो जाएगा और आसमान साफ होने लगेगा। तापमान में अगले 2-4 दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जबकि रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।