कोरोना काल में अखिलेश यादव ने करवाया था इंग्लैंड का टिकट - सीएम योगी का दावा
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 September 2023 09:23 AM
सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना काल में सपा अध्यक्ष ने इंग्लैंड का टिकट बुक करवा लिया था।

यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। इस चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी-सपा अपनी पूरी ताकत के साथ जुटी है। घोसी के रण में उतरे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव पर तंज कसा है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना काल में सपा अध्यक्ष ने इंग्लैंड का टिकट बुक करवा लिया था।
सपा-बीजेपी में सीधी टक्कर
आपको बता दें कि, घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव का मुकाबला महज सपा-बीजेपी का नहीं रह गया है, बल्कि NDA बनाम I.N.D.I.A हो गया है। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान किया है। इसके अलावा BSP सुप्रीमो मायावती की बसपा ने मैदान में उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, इसलिए अब बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह में कांटे की टक्कर है।
अखिलेश पर सीएम का वार
दोनों राजनीतिक दलों ( बीजेपी-सपा ) में जमकर सियासी वार-पलटवार हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। सीएम योदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष समेत कांग्रेस पर भी चुटकी ली। सूबे के मुखिया के वार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।