H

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया मिसगाइडेड मिसाइल

By: Richa Gupta | Created At: 11 November 2023 11:24 AM


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बस 6 दिन ही बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां एढ़ी चोटी का जोर लगा रही है। हर रोज नेताओं के दौरे जारी है। वहीं राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

banner
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बस 6 दिन ही बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां एढ़ी चोटी का जोर लगा रही है। हर रोज नेताओं के दौरे जारी है। वहीं राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी आप दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां मध्य प्रदेश में उद्योगपति कमलनाथ सेठ को सीएम फेस बना दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साल 2018 में राहुल गांधी की कर्ज माफी की झूठी घोषणा के कारण ही मध्य प्रदेश के किसान डिफाल्टर हो गये थे।

राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मंडला के इंद्री में बीजेपी प्रत्याशी संपतिया उइके के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। संबोधित करेत हुए उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, "राहुल बाबा आज मध्य प्रदेश आये हो, तुम तो दोहरे चरित्र वाले हो। तुमने किसानों से कर्ज माफ करने के लिए कहा लेकिन उन्हें तुमने डिफॉल्टर बना दिया। तुम दिल्ली में बैठ कर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां तुमने उद्योगपति कमलनाथ सेठ को सीएम फेस बना दिया है।"

तुमने कभी किसी के लिए कुछ नहीं किया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, राहुल गांधी नारी सम्मान की बात करते है और तुम्हारे नेता रोज माता, बहन और बेटी का अपमान करते हैं। नीतीश कुमार जैसे और तुम्हारे मुंह में ताला लगा रहता है। तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो लेकिन भूपेश बघेल जैसे मुख्यमंत्री के गले में बाहें डालकर घूमते हो। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम तो मिसगाइडेड मिसाइल हो, तुमने कभी किसी के लिए कुछ नहीं किया। पब्लिक मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए बीजेपी प्रत्याशी संपत्ति उइके के लिए वोट भी मांगा।