H

किसान को थप्पड़ मारने वाला तहसीलदार निलंबित

By: Richa Gupta | Created At: 09 February 2024 10:45 AM


मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही में सरकार के द्वारा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2023-24 के लिए 30265 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया था।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही में सरकार के द्वारा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2023-24 के लिए 30265 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया था। वहीं विधानसभा सदन में पानसेमल में एक आदिवासी किसान को तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारने का मुद्दा भी गूंजा। इस पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में ही संबंधित तहसीलदार को निलंबित करने की घोषणा कर दी।

थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था

दरअसल, गुरुवार को बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील का आदिवासी किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के बहुप्रसारित होने के बाद कलेक्टर ने पानसेमल के प्रभारी तहसीलदार हितेंद्र भावसार को हटा दिया था। इससे पहले आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरा।