H

MP News: ई-नामांकन फार्म भरने वाले प्रत्याशी हुए परेशान, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

By: TISHA GUPTA | Created At: 28 October 2023 09:28 AM


ई-नामांकन फार्म के लिए प्रत्याशी को पर्याप्त समय की जरूरत होती है। यही वजह है कि घर बैठे ई-नामांकन फार्म भरने की सुविधा दी है। लेकिन ई-नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया आसान नहीं है। इसे भरने वाले प्रत्याशी परेशान हो रहे हैं।

banner
विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्याशियों को ई-नामांकन फार्म भरने की सुविधा दी है। ई-नामांकन फार्म के लिए प्रत्याशी को पर्याप्त समय की जरूरत होती है। यही वजह है कि घर बैठे ई-नामांकन फार्म भरने की सुविधा दी है। लेकिन ई-नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया आसान नहीं है। इसे भरने वाले प्रत्याशी परेशान हो रहे हैं। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की गई है।

कांग्रेस उम्मीदवार ने राज्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र

उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने ई-नामांकन फार्म भरा तो उसमें कमियां बताते हुए उसे रिजेक्ट कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से की है। दरअसल नामांकन फार्म भरते समय सरकार को बकाया- शासकीय आवास से संबंधित कार्यों का निपटारा करने वाले विभाग विकल्प का चयन कर शासकीय आवास को कोई भी बकाया के कॉलम पर शून्य रुपए लिखने पर पोर्टल मे भरी गयी जानकारी स्वीकार नहीं की जा रहा है।

17 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म दाखिल किया

विधानसभा चुनाव मैदान में कूदे 17 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन फार्म दाखिल किया। पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार तरुण भनोत ने भी नामांकन फार्म भरा। उन्होंने एक साथ दो सेट जमा किए। वहीं उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे भी अपना नामांकन फार्म दाखिल करने पहुंचे और एक सेट जमा किया। वहीं कैंट से कांग्रेस उम्मीदवार चिंटू चौकसे ने नामांकन पत्र जमा किया। इसके साथ ही शुक्रवार को कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Read More: भाजपा के दिग्गजों का आज एमपी में दौरा...