राहुल गांधी ने मिजोरम के वोटर्स से समर्थन की अपील की, कहा- संस्कृति और परंपरा की करेंगे रक्षा, कांग्रेस को करें वोट
By: Richa Gupta | Created At: 07 November 2023 10:00 AM
वोटिंग से एक दिन पहले सोमवारकी रात राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के लोगों की संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा की गारंटी देने वाली पार्टी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील की है कि, वे कांग्रेस के लिए वोट करें। वोटिंग से एक दिन पहले सोमवारकी रात राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के लोगों की संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा की गारंटी देने वाली पार्टी है। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (7 नवंबर) को वोटिंग हो रही है। यहां एक ही चरण में 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
मिजोरम में कितनी सीटें
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होगा। 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में 8.57 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं। पूर्वोत्तर के इस राज्य में 174 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मिजोरम में कुल मिलाकर 1276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई है, जो शाम चार बजे तक जारी रहने वाली है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोसेट किया कि 'मिजोरम के मेरे भाइयों और बहनों, जब आप कल वोट देने जाएं तो कांग्रेस को वोट दें। हम आपकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा करेंगे- यह मेरी गारंटी है।' मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) से है। इन तीनों ही पार्टियों के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है। मिजोरम में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।