कांग्रेस के जय-वीरू पर वीडी शर्मा ने कसा तंज, बोले- जनता बेहतर जानती है कि जय वीरू कौन थे
By: Richa Gupta | Created At: 01 November 2023 05:06 PM
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने स्टेट मीडिया सेंटर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी विकास और गरीब कल्याण की बात करती है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने स्टेट मीडिया सेंटर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी विकास और गरीब कल्याण की बात करती है। जबकि कांग्रेस विकास के मुद्दे से भटकाने का काम करती है। कांग्रेस भूल गई है कि “जय वीरू” घोषित चोर थे, अगर नाथ और दिग्विजय सिंह को ये पसंद है तो जनता बेहतर जानती है कि जय वीरू कौन थे।
पिता जी बेटे की चिंता कर रहे हैं और बेटा उनकी
वीडी शर्मा ने नकुलनाथ के शपथ में आमंत्रित करने वाले वायरल वीडियो पर कहा कि पिता जी बेटे की चिंता कर रहे हैं और बेटा उनकी चिंता कर रहा है। ये भ्रम पालकर चल रहे हैं। पहले दिग्विजय सिंह से पूछ लेना चाहिए कांग्रेस में कौन सीएम बनेगा। वहीं वीडी शर्मा ने भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं पर कहा कि सब भाजपा के साथ खड़े हैं।
हम जल्द घोषणा पत्र लायेगे
वहीं बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम जल्द घोषणा पत्र लायेगे। हम कोई फेंक पत्र नहीं लाते हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस तो झूठा पत्र जारी करती है। हमारा घोषणा पत्र वही आयेगा जो वास्तविक होगा। वहीं राहुल गांधी के एमपी दौरे पर उन्होंने कहा कि वे झूठे साबित हो गए हैं। उन्होंने एमपी की जनता को गुमरहा किया था। उनके चेहरे पर कालिख पुत गई है। कांग्रेस उनके हाथ में है ही नहीं। कांग्रेस टूट फूट की दुकान बन गई है। इसके साथ ही शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि एमपी को देश का नंबर राज्य बनाने का संकल्प है। कई पैरामीटर में एमपी नंबर एक पर है।