H

शरद पवार का पीएम पर तंज, बोले - प्रधानमंत्री मोदी के भाषण हकीकत से कोसों दूर हैं...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 May 2024 07:19 AM


शरद पवार ने कहा कि, मैंने पहले कभी ऐसा पीएम नहीं देखा जिसके भाषण तथ्यों और वास्तविकता पर आधारित न हों। वह मुझ पर और उद्धव ठाकरे पर निशाना साध कर संतुष्ट हैं।

bannerAds Img
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि, उनके भाषणों में तथ्यों और हकीकत का अभाव है। उन्होंने आगे यह आरोप भी लगाया कि, पीएम मोदी लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते बल्कि उनका ध्यान भटकाते हैं।

सत्तासीन लोग चिंतित हैं

पवार ने अपने बयान में आगे कहा कि, मैंने पहले कभी ऐसा पीएम नहीं देखा जिसके भाषण तथ्यों और वास्तविकता पर आधारित न हों। वह मुझ पर और उद्धव ठाकरे पर निशाना साध कर संतुष्ट हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए शरद पवार ने महाराष्ट्र में पांच चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि, ऐसा इसलिए है कि, मोदी यहां जितना संभव हो, प्रचार कर सकें। सत्तासीन लोग चिंतित हैं।

यह मोदी की बनाई बात है

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी बार-बार यह कह रहे हैं कि, अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आया तो वह धर्म के आधार पर आरक्षण लाएगा, जो केवल सामाजिक तनाव पैदा करने का एक प्रयास है। पवार ने दो टूक कहा कि, हमने ऐसा कभी नहीं कहा। यह मोदी की बनाई बात है।