H

यूसीसी हमारी नहीं, इस देश के संविधान की भावना है जिसकी देश को जरूरत है: PM मोदी

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 May 2024 08:04 AM


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम संविधान की भावना का कमिटमेंट पूरा करने के लिए नया रास्ता खोजने में जुटे हैं. देश का संविधान, सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक संस्थाओं ने जो कहा है उसे ही पूरा करना है. इसके लिए हमें जनता का आशीर्वाद चाहिए.

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को देश की जरूरत बताया, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश के संविधान की भावना है, पीएम नरेंद्र मोदी ने आश्चर्य जताया, उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि आखिर हमारे देश की मीडिया ने यूसीसी पर 75 साल बाद सवाल क्यों पूछा.

यूसीसी पर पूछे गए सवाल कि यह उत्तराखंड में लागू हो चुका है, कर्नाटका समेत अन्य राज्यों का क्या? इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूछा तो पिछले पीएम से जाना चाहिए था कि यूसीसी संविधान की भावना है तो आज तक इसे लागू क्यों नहीं किया गया.

सभी सरकारों से पूछा जाना चाहिए ये सवाल

उन्होंने कहा कि यूसीसी पर सवाल पूछा जाता है, मैं कह रहा हूं कि आज तक ऐसा क्यों नहीं किया गया. आजादी के बाद देश की हर सरकार से हर प्रधानमंत्री ने इस बारे में पूछा जाना चाहिए कि जब संविधान में यूसीसी है तो आज तक इसे लागू क्यों नहीं किया गया. देश का सुप्रीम कोर्ट भी पचीसों बार इस बारे में कह चुका है.

गोवा को देखना चाहिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भी लोग यूसीसी पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें गोवा को देखना चाहिए, गोवा लगातार विकास कर रहा है, वहां आजादी के समय से ही यूसीसी लागू हो, सबसे ज्यादा माइनॉरिटी है, लेकिन आज तक कभी कोई समस्या नहीं हुई, वहां लोग सुख चैन से रहते हैं, अब गोवा को देखकर ही अन्य राज्यों का भी मन बदल रहा है. गोवा लगातार विकास कर रहा है