मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टिया चुनाव की तैयैरियों में जुट गई है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासत वैसे वैसे गरमाते जा रही है। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला चुनाव तक भोपाल में ही कैंप करेंगे। प्रदेश में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेस हर संभाग में अलग-अलग यात्राएं निकाल सकती है। संभाग के बड़े नेता यात्रा को लीड करेंगे। साल 2018 में कांग्रेस ने यही रणनीति बनाई थी। जिसमें कांग्रेस को कामयाबी मिली थी।
सुरजेवाला कल देर रात अचानक हरियाणा पहुंचे
यह बैठक सुबह 11 से शुरू होनी थी, लेकिन रणदीप सुरजेवाला कल देर रात अचानक हरियाणा गए है। जिसकी वजह से यह मीटिंग अब शाम 6 बजे होगी। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक के पहले MP कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला दिल्ली पहुंचे हैं।
स्टेट ऑब्जर्वर सभी जिलों का दौरा कर रहे
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के संगठन को बनाने के लिए इन दिनों स्टेट ऑब्जर्वर सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन, ऑब्जर्वर के इन बैठकों में अब हंगामा की तस्वीर भी दिखने लगी है। हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है। करनाल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला समर्थन को के बीच सड़क की वजह से अब यह मामला हाईकमान तक पहुंच गया है। अब इसी मामले को लेकर मंगलवार देर रात को रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात की है।
Read More: चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर, आज आयोग करेगा मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक