H

हिमाचल प्रदेश में गरजे राहुल गांधी, इलेक्टोरल बॉन्ड और अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा

By: Richa Gupta | Created At: 27 May 2024 08:25 AM


देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए जोरों-शोरों पर प्रचार जारी है। सभी पार्टियां अंतिम चरण की 57 सीटों के लिए लगातार जोर आजमा रही है।

bannerAds Img
देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए जोरों-शोरों पर प्रचार जारी है। सभी पार्टियां अंतिम चरण की 57 सीटों के लिए लगातार जोर आजमा रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आज अगर कोई युवा छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहे तो बैंक उसे एक रुपया नहीं देता। लेकिन अडानी-अंबानी को लाखों-करोड़ों रुपए मिल जाते हैं, जो हमारे छोटे व्यापारियों को खत्म कर देते हैं। मोदी सरकार पिछले 10 साल से यही काम कर रही है।

ये स्कीम सेना पर थोपी गई है

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करने का गजब का जज़्बा है। अग्निवीर योजना इन बहादुर युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। हम देश में दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे, हर सैनिक को वही सम्मान और अधिकार मिलेगा जो हमेशा से उन्हें मिलता था। हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर योजना नहीं चाहती। ये स्कीम सेना पर थोपी गई है। INDIA की सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे।