H

मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले कर दिया ‘खेला’? 293 सीट जीतने वाली NDA के सांसदों की संख्या अब 303 पहुंची...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 June 2024 11:22 AM


एनडीए के सहयोगी दल 7 जून को बैठक करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है। NDA ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। एनडीए के सहयोगी दल 7 जून को बैठक करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

NDA के सांसदों की संख्या अब 303 पहुंच गई

इस बीच बड़ी खबर आई है कि, 293 सीट जीतने वाली NDA के सांसदों की संख्या अब 303 पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 7 निर्दलीय समेत 3 अन्य सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। इससे संसद में एनडीए और मजबूत हो गई है। इस तरह कुल 10 और सांसदों का BJP को समर्थन मिल गया है। इन 10 सांसदों के समर्थन से NDA गठबंधन के सांसदों की संख्या 303 पहुंच गई है।

एनडीए का नेता नरेन्द्र मोदी को चुना गया

मिली जानकारी के मुताबिक, NDA की 7 जून को होने वाली बैठक में ये सभी अपना समर्थन पत्र सौंप सकते हैं। NDA के घटक दलों की बैठक के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। आपको बता दें कि, बुधवार को पीएम मोदी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर NDA नेताओं की बैठक खत्म हो हुई थी। बैठक में सर्वसम्मति से एनडीए का नेता नरेन्द्र मोदी को चुना गया था। इसके बाद एनडीए के सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया था।