H

एमपी तीन C से ग्रसित है कर्ज, क्राइम और करप्शन - जीतू पटवारी

By: Richa Gupta | Created At: 29 May 2024 10:35 AM


एमपी में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, एमपी तीन C से ग्रसित है कर्ज, क्राइम और करप्शन।

bannerAds Img
एमपी में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, एमपी तीन C से ग्रसित है कर्ज, क्राइम और करप्शन। एमपी में माफियाओं की जड़े जम चुकी है। सरकार में आनंदम विभाग का गठन हुआ था लेकिन आज प्रदेश में आत्महत्या का रेट बढ़ता जा रहा हैं। आदिवायों से अत्याचार में एमपी नंबर वन है।

कमेटी का होगा गठन

सीएम ड़ा मोहन यादव से बार बार आग्रह करने के बाद भी बढ़ते अपराध को लेकर गंभीर नहीं हुए। उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में कमेटी का होगा गठन। एससी एसटी के सभी विधायक भी होंगे कमेटी में शामिल। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर एक व्हाइट पेपर तैयार कर मुख्यमंत्री को सुझाव दिए जाएंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री से मिल कर देंगे सुझाव। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से सागर घटना में पीड़ितों को 50- 50 लाख देने की मांग की।