H

KL Rahul ने वनडे में पूरे किए 2500 रन, जानिए बल्लेबाज के आंकड़ें

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 October 2023 12:35 PM


केएल राहुल ने 67वें वनडे मैचों की 63वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। दरअसल, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं।

banner
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल ने मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 39 रन की पारी खेली। इस दौरान राहुल ने वनडे क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच में राहुल ने 32 रन बनाते ही वनडे करियर में अपने 2500 रन पूरे कर लिए। बता दें कि, राहुल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 23वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

वनडे में सर्वाधिक रन सचिन के पास है

आपको बता दें कि, केएल राहुल ने 67वें वनडे मैचों की 63वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। दरअसल, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 463 मैच की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (13,437), तीसरे पर सौरव गांगुली (11,221), चौथे पर राहुल द्रविड़ (10,768) और 5वें पर महेंद्र सिंह धोनी (10,599) हैं। इसके साथ ही छठे नंबर पर रोहित शर्मा (10,510), 7वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378), 8वें पर युवराज सिंह (8,609), 9वें पर वीरेंद्र सहवाग (7,995) और 10वें पर शिखर धवन (6,793) हैं

KL Rahul वनडे में नंबर 5 पर

आपको बता दें कि, मुकाबले में 16वां रन बनाते ही राहुल के वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 1,000 रन भी पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं। वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धोनी (3,169) हैं। इसके साथ ही इस सूची में दूसरे पर युवराज (3,040), तीसरे पर द्रविड़ (2,455), चौथे पर सुरेश रैना (2,448) हैं। राहुल ने अब तक खेले 67 वनडे मैचों की 63 पारियों में 50.14 की औसत और 86.90 की स्ट्राइक रेट से 2,507 रन बनाए हैं। वह अब तक 6 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं।