तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी को ED का समन...
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 November 2023 01:22 PM
ED ने एक बार फिर TMC नेता अभिषेक बनर्जी को समन दिया है और पूछताछ के लिए बुलाया है।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ED ने एक बार फिर TMC नेता को समन दिया है और पूछताछ के लिए बुलाया है। अभिषेक बनर्जी से गुरुवार (09 नवंबर) को पूछताछ की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक बनर्जी इस पूछताछ में शामिल हो सकते हैं।
साफ नहीं हुआ किस मामले में समन भेजा
हालांकि इस बात की कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि, ED ने उन्हें किस मामले में समन भेजा है। आपको बता दें कि, ED उनसे स्कूल भर्ती घोटाले में पूछताछ कर रही है और इससे पहले 3 अक्टूबर को भी समन जारी करके तलब किया गया था।
3 अक्टूबर को भी बुलाया था
आपको बता दें कि, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 3 अक्तूबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। हालांकि, इस दौरान अभिषेक ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ही ED ने TMC नेता को बुधवार को नया समन जारी किया है।