H

BJP को अगर कोई हरा सकता है तो वह TMC ही है - सीएम ममता बनर्जी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 31 January 2024 11:48 AM


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, वह CPM और बीजेपी के साथ रहने वाले लोगों को माफ नहीं करती हैं।

bannerAds Img
पश्चिम बंगाल की सीएम एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज मालदा जिले के इंग्लिश बाजार में अपनी ‘जोनो संजोग यात्रा’ शुरू की। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं राजनीति के लिए कम आती हूं, लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरु कर देते हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने दावा किया है कि, भाजपा को अगर कोई हरा सकता है तो वह तृणमूल कांग्रेस ही है।

मैं एक भी सीट नहीं दूंगी - सीएम ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, वह CPM और बीजेपी के साथ रहने वाले लोगों को माफ नहीं करती हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, एक भी विधायक हुए बगैर भी वह कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में 2 सीटें देने के लिए तैयार थीं, मगर कांग्रेस को और बहुत कुछ चाहिए था। ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं उन लोगों को माफ नहीं करती जो सीपीएम के साथ रहते हैं, बीजेपी के साथ रहते हैं। सीएम ममता ने कहा कि, मैंने कांग्रेस से कहा कि, यह सच है कि, आपके पास एक भी विधायक नहीं है, मैं आपको मालदा में एमपी की 2 सीटें दे रही हूं, मैं आपको जिताऊंगी। उन्होंने ( कांग्रेस ) कहा कि नहीं, हमें बहुत कुछ चाहिए। तो मैंने उनसे कहा कि , मैं एक भी सीट नहीं दूंगी। पहले आप सीपीएम का साथ छोड़ें। आपने देखा है कि सीपीएम ने हमारे साथ क्या किया है।

हमें एकजुट होना चाहिए

वहीं मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि, यह टीएमसी है जो राज्य के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही है। TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, हमें बंगाल में कांग्रेस-सीपीआई (एम)-बीजेपी गठजोड़ को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।