प्रदेश बीजेपी कार्यालय में टिकट के दावेदारों के नाम को लेकर मंथन होगा शुरू। टिकट के दावेदारों के मंथन के साथ पार्टी की रणनीति पर होगी चर्चा। आज से 25 अगस्त तक फिर होगा बीजेपी में मंथन। आकांक्षी विधानसभा सीटो के टिकिट को लेकर होगा मंथन। शेष 64 आकांक्षी सीट पर मंथन के बाद जल्द घोषित होंगे टिकट। 39 आकांक्षी सीट पर पार्टी कर चुकी है टिकट घोषित। मंथन में एमपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव,चुनाव संयोजक नरेंद्र तोमर सहित अन्य नेता होंगे शामिल।
जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी होगी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवार घोषित किए गए। अब बाकी बची 64 सीटों पर अगले हफ्ते में कैंडिडेट घोषित कर सकती है। ये वो सीटें हैं, जिन पर भाजपा को हार मिली थी। इन सीटों में से कई पर ज्यादा पेंच फंसे हैं। लिस्ट में कैंडिडेट्स के नामों पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। उम्मीद है कि 23 से 25 अगस्त के बीच होने वाली बैठकों में लिस्ट फाइनल हो सकती है।
आकांक्षी विधानसभा
बता दें कि बीजेपी ने हारी हुई सीटों को 'आकांक्षी विधानसभा' का नाम दिया है। इनमें पहला नाम ग्वालियर दक्षिण सीट का है। यहां 2018 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह महज 121 वोटों के मामूली अंतर से हारे थे। यहां भी बीजेपी अगली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित कर सकती है। हालांकि इस सीट पर सबसे ज्यादा पेंच फंसे हैं। इसी सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा भी टिकट की मांग कर रहे हैं। ग्वालियर की पूर्व मेयर समीक्षा गुप्ता भी यहीं से दावेदारी कर रही हैं। पिछले चुनाव में समीक्षा गुप्ता निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी थीं। इसी वजह से भाजपा को यहां हार का मुंह देखना पड़ा था।
Read More: मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार की अटकलें, तीन विधायकों को दिलाई जा सकती है शपथ