H

आकाश आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा - अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा…

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 09 May 2024 08:02 AM


भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाने के साथ ही अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय भी वापस लेने की बात मायावती ने कही, लेकिन आकाश ही उनकी सियासी विरासत संभालेंगे ये भी तय रहा।

bannerAds Img
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे और BSP नेता आकाश आनंद को जैसे ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाया, वैसे ही सियासी गलियारों में खूब हलचल मच गई। वहीं अब BSP नेता आकाश आनंद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है।

मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं

BSP नेता आकाश ने अपने पोस्ट में लिखा कि, मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं। करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों से समाज को राजनैतिक ताकत मिली है। जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। उन्होंने आगे लिखा है कि, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं, आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए लड़ता रहूंगा। भीम मिशन,अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

मायावती की सियासी विरासत आकाश ही संभालेंगे

आपको बता दें कि, भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाने के साथ ही अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय भी वापस लेने की बात मायावती ने कही, लेकिन आकाश ही उनकी सियासी विरासत संभालेंगे ये भी तय रहा। आकाश पर कार्रवाई कर मायावती ने जहां संदेश दिया है कि पार्टी के हित में वह परिवार वालों को पीछे रख सकती है।