अगस्त का पूरे महीने में तपन और मानसून की बेरुखी के बाद अब किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अब जल्द ही किसानों की सूख रही फसल को अमृत की बूंदे मिलेंगी और आम लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई है। आज भी कई जिलों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। सोयाबीन समेत खरीफ की अन्य फसलों के लिये बारिश अमृत साबित होगी।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से काले बादल छाए हुए है। कल राजधानी में तेज बारिश हुई थी। प्रदेश के बालाघाट और डिंडौरी जिले में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीधी, सिंगरौली, उमरिया, पन्ना, अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल, टीकमगढ़, मंडला, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी, और कटनी जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हुआ है। सिस्टम एक्टिव होने से लो प्रेशर एरिया सक्रिय हुआ है। प्रदेश में 18 से 19 सितंबर तक सिस्टम एक्टिव रह सकता है।
पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश
मंगलवार की बात करें तो इस दिन भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में अच्छा पानी गिरा। पिछले 24 घंटे के दौरान नरसिंहपुर में 1.61 इंच और सिवनी में 1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा ग्वालियर, नौगांव, सतना और मंडला में आधा इंच के कारण तापमान में भी कमी आई। वहीं जबलपुर में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बिजली भी गिरी।
Read More: मैहर को नया जिला बनाने की अधिसूचना जारी, 30 दिवस के भीतर लिखित में सुझाव और आपत्तियां मंगाई गई