H

देश घूमने का सुनहरा मौका, 7 ज्योतिर्लिंग सहित कई जगहों का भ्रमण कराएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

By: TISHA GUPTA | Created At: 02 February 2024 11:24 AM


मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के जरिये जबलपुर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 19 फरवरी 2024 को जबलपुर शहर से सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी। इसके संचालन से लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के जरिये जबलपुर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 19 फरवरी 2024 को जबलपुर शहर से सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी। इसके संचालन से लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।

इन स्टेशनों से यात्री हो सकेंगे सवार

पश्चिम मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया है कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मध्य प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से होते हुए गंतव्य स्थान तक जाएगी। इन सभी स्टेशनों से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें और 11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इस ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को ट्रेनों के श्रेणीवार यात्रा शुल्क अदा करना होगा।

इन श्रेणियों में मिलेगा यात्रा पैकेज

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सफर के लिए यात्रियों को इकॉनमी श्रेणी (एसएल) का टिकट बुक करने के लिए महज 19 हजार 450 रुपये प्रति व्यक्ति अदा करने होंगे। इसके अलावा 31 हजार 800 रुपये प्रति व्यक्ति (थर्ज एसी- स्टैण्डर्ड श्रेणी) और 41 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति (सेकेंड श्रेणी- कंफर्ट श्रेणी) का पैकेज होगा। भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन होगा।

यहां से कराएं बुकिंग

इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन करा सकते हैं, इसके अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Read More: गुना के शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज