H

Rajasthan News: उम्मेदाराम के काफिले की कार ने तोड़ी 4 नाकाबंदी, पुलिस को कुचलने की कोशिश, कॉन्स्टेबल को डंडा मारा, 2 गिरफ्तार

By: payal trivedi | Created At: 07 June 2024 07:24 AM


बाड़मेर में पुलिस नाकाबंदी तोड़कर टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं चलती कार से पुलिसकर्मी पर लाठी मारी गई।

bannerAds Img
Barmer: बाड़मेर में पुलिस नाकाबंदी तोड़कर टीम (Rajasthan News) पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं चलती कार से पुलिसकर्मी पर लाठी मारी गई। वारदात करने वाले दो आरोपियों को बायतु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना बालोतरा जिले के बायतु इलाके की है। पुलिस ने कार और लाठी बरामद कर ली। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया- 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद उम्मेदाराम बेनीवाल विजयी प्रत्याशी के काफिला आ रहा था। इसमें एक बिना नंबर की बोलेरो कैंपर कार शामिल थी। ड्राइवर काफी तेज और लापरवाही से कैंपर चला रहा था।

ड्राइवर ने तोड़ी नाकाबंदी

काफिले की सुरक्षा में तैनात आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत बालोतरा मनीषा गुर्जर और जाब्ते ने वाहन को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन ड्राइवर खतरनाक तरीके से कैंपर को भगा ले गया। इस पर निंबोणियों की ढाणी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर कैंपर को रोकने की कोशिश की गई। यहां से भी ड्राइवर नरेश ने नाकाबंदी तोड़ दी। उसने पुलिस जाब्ते पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन का पीछा कर फलसूंड चौराहा, बायतु पर नाकाबंदी करवाई गई तो पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी।

कॉन्सटेबल के सिर पर मारा डंडा

इस दौरान ड्राइवर के पास बैठे शख्स लिखमाराम (Rajasthan News) ने चलती कार से नाकाबंदी में तैनात कॉन्स्टेबल किशोर कुमार के सिर पर डंडा मार दिया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी नरेश पुत्र रेखाराम जाट निवासी काकड़ों की ढाणी विरेंद्र नगर हाल बायतु भोपजी व लिखमाराम पुत्र गोरधनराम जाट निवासी काकड़ों की ढाणी को गिरफ्तार किया। आरोपी नरेश के कब्जे से बिना नंबर की बोलेरो कैंपर कार और आरोपी लिखमाराम के कब्जा से घटना में प्रयुक्त बांस की लाठी को बरामद किया।