H

89 दिन बाद कल होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

By: Richa Gupta | Created At: 10 June 2024 03:44 AM


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आचार संहिता खत्म होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को करने वाले हैं जिसके लिए एजेंडा फाइनल करने का काम चल रहा है।

bannerAds Img
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आचार संहिता खत्म होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को करने वाले हैं जिसके लिए एजेंडा फाइनल करने का काम चल रहा है। इसमें 20 से अधिक एजेंडों चर्चा में लाए जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक में जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग समेत अन्य विभागों के करोड़ों रुपए नए प्रोजेक्ट मंजूर करने और पूर्व में रुके व अटके प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सहमति दी जाएगी। मोहन कैबिनेट की पिछली बैठक 14 मार्च को हुई थी।

मंजूर होंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट

एक्टिव मोड में आएगी सरकार। नए फैसलों के साथ बारिश के पहले मंजूर होंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट। 16 मार्च से प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता पिछले गुरुवार को समाप्त हो गई है। इसके बाद अब प्रदेश की डॉ मोहन सरकार एक्टिव मोड में आने की तैयारी में जुट गई है।