H

एग्जिट पोल को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्ष पर तंज, यह गठबंधन नहीं, ठगबंधन है

By: Richa Gupta | Created At: 03 June 2024 04:51 AM


केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए इस गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है।

bannerAds Img
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए इस गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है। वहीं केंद्र सरकार के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को 'विकसित' बनाना पीएम मोदी का 'संकल्प' है और इसी पर काम लगातार जारी है। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत का दावा किया है। सिंधिया ने कहा, ''INDIA गठबंधन की स्थिति मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी हो गई। गठबंधन नहीं, यह एक ठगबंधन है, जो देश को ठगने के लिए एकसाथ हुई है। जिनके पास ना कोई एजेंडा, ना कोई समन्वय, ना कोई सिद्धांत है।''

सब एक साथ होकर एक व्यक्ति के विरुद्ध हो गए

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, ''वे सबके सब एक साथ होकर एक व्यक्ति के विरुद्ध हो गए हैं लेकिन उस एक व्यक्ति यानि प्रधानमंत्री के रूप में उनके साथ 140 करोड़ देश की जनता खड़ी है। एग्जिट पोल पर सिंधिया ने कहा, "हमारा सदैव विश्वास है कि प्रधानमंत्री का संपूर्ण भारत के लिए विकसित और कुशल नेतृत्व में, जो भारत पिछले 10 वर्षों तक पूर्व से पश्चिम तक विश्व पटल पर अग्रसर हुआ है, आज देश की जनता का विश्वास अगर एक व्यक्ति में है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी में है।'

बीजेपी पूरे देश में एक ऐतिहासिक परचम लहराएगी

सिंधिया ने आगे कहा, ''आज उस विश्वास का आंकलन हमें एग्जिट पोल में देखने को मिला है लेकिन फिर भी हमें चार तारीख तक इंतज़ार करना चाहिए, PM के नेतृत्व में बीजेपी पूरे देश में एक ऐतिहासिक परचम लहराएगी।''