शुक्रवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद मौसम विभाग द्वारा इंदौर में शनिवार को आरेंज अलर्ट जारी कर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इस वजह से इंदौर कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
होमगार्ड की टीम को भी अलर्ट किया
इसके अलावा नगर निगम, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होमगार्ड की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। कलेक्टर इलैया राजा ने सभी अधिकारियों को वर्षा को देखते हुए रेस्क्यू व राहत कार्य संबंधित जरुरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
शाम को बदला मौसम का मिजाज
शुक्रवार को शहर में शाम चार बजे बाद मौसम का मिजाज बदला, घने बादल छाए और झमाझम तेज वर्षा हुई। रीगल स्थित मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वेदर स्टेशन पर शाम 4.15 से 7 बजे 62.75 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। इसमें भी शाम 5 से 6 के बीच में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
शनिवार और रविवार को भी शहर में भारी वर्षा के आसार
वर्तमान में दक्षिणी पूर्वी मप्र पर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। वही एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, रायसेन, सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से बीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस वजह से शनिवार और रविवार को भी शहर में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
सितंबर का कोटा हुआ पूरा, सीजन औसत के लिए 70 मिमी की जरूरत
इंदौर में सितंबर माह की औसत वर्षा (182.2 मिमी) का कोटा पूरा हो चुका है और इस वर्ष सितंबर माह में अब तक 230 मिमी वर्षा हो चुकी है। वही इंदौर में मानसून के चार माह में अब तक 859 मिमी वर्षा हो चुकी है और औसत वर्षा (929.4 मिमी) का कोटा पूरा करने के लिए 70 मिमी वर्षा की जरुरत है। शनिवार और रविवार को होने वाली वर्षा में सीजन की औसत वर्षा कोटा पूरा होने की संभावना है।
भारी बारिश में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित
इंदौर जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 16 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने जिले के सभी विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
Read More: राहुल नवीन बने ईडी के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म